नई दिल्ली : 22 मार्च को एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन जाने वाले विमान से एक पक्षी टकरा गया, हालांकि गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ , अन्यथा यात्रियों की जान पर बन आती. पक्षी के टकराने के बाद लन्दन से आगे की यात्रा स्थगित करना पड़ी.
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 में कुल 230 यात्री सवार थे. ये फ्लाइट कल (22 मार्च) को अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, तभी विमान से एक पक्षी टकरा गया था. इस घटना से हड़कंप मच गया. विमान लंदन में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर हीथ्रो हवाई अड्डे पर जब सुरक्षित उतरा तब यात्रियों की जान में जान आई.
इस घटना के बारे में एयरलाइन ने एक बयान जारी कर बताया कि पक्षी के टकराने से विमान के आगे के हिस्से और इसके रडार एंटीना क्षति पहुंची है. कुल 230 यात्रियों में से नेवार्क जाने वाले 50 यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गन्तव्य पर भेजा गया.
यह भी पढ़ें
Air India दे सकती है फ्री Wi-Fi सेवा, जाने कब!
एयर इंडिया का 231 यात्रियों वाला विमान लापता