कभी लंदन के इतिहास का हिस्सा रहा डाकघर अंडरग्राउंड रेलवे अब फिर से शुरू किया जा रहा है. आपको बता दें कि लंदन के बढ़ते ट्रैफिक की वजह से 1915 में भूमिगत रेल प्रणाली का निर्माण किया गया था.
लेकिन 14 साल पहले इससे यातायात बंद कर दिया गया था. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि आगामी 28 जुलाई 2017 को 14 वर्षों के बाद ये फिर से जनता के लिए खोल दिया जायेगा.
हालाँकि अब इसे एक संग्रहालय का रूप डे दिया गया है क्योकि ये 100 साल से भी ज्यादा पुराना हो चूका है.
आपको बता दें कि क्लर्कनवेल स्थित संग्रहालय में आने वाले आगंतुकों को माउंट प्लेजेंट स्टेशन के माध्यम से 10 .4 किमी के इस रेलवे पर सवारी देने का कार्य किया जायेगा.
ख़बरों के मुताबिक इस इसमें लंदन के रेलवे के इतिहास को ऑडियो विज़ुअल द्वारा दिखाया जायेगा. आपको बता दें कि मई 2003 में रॉयल मेल ने कहा कि सड़क परिवहन भूमिगत रेलवे से सस्ता है और इसे बंद कर दिया गया था.
लेकिन अब एक बार फिर से संगहालय के रूप में यह लोगो के सामने आने को तैयार है.
IRCTC लेकर आयी नया ऑफर, टिकट लेने पर मिलेगा कैशबैक
आखिर क्यों बिछाई जाती है रेल की पटरी पर गिट्टी, ये है जवाब
यात्री को नहीं मिली रिजर्व सीट, अब रेलवे देगा 75 हजार