अब यूट्यूब पर दिखाए जाएंगे लंबे ADs, नहीं होगा स्किप का ऑप्शन

अब यूट्यूब पर दिखाए जाएंगे लंबे ADs, नहीं होगा स्किप का ऑप्शन
Share:

नई दिल्‍ली: यदि आप स्‍मार्ट TV पर यूट्यूब (YouTube) देखते हैं, तो लंबे-लंबे विज्ञापन देखने के लिए तैयार हो जाएं. GOOGLE ने यूट्यूब एड पॉलिसी (Youtube New Ad Policy) में कई परिवर्तन करने का मन बना लिया है. स्मार्ट TV पर दिखाई जा रही यूट्यूब वीडियो में प्लेटफार्म लंबे विज्ञापन जोड़ना शुरू करने वाला है. यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) के बीच में 30 सेकेंड का एडभी दिखाया जाने वाला है. खास बात यह है कि इस विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्‍शन भी यूजर के पास नहीं होने वाला है. नई एड पॉलिसी की शुरुआत अमेरिका से की जाने वाली है.

अन्य मार्केट में ऐसा कब किया जाने वाला है या नहीं किया जाएगा, इस बारे में GOOGLE ने कोई सूचना नहीं दी है. माना जा रहा है कि यदि वहां बिजनेस के लिहाज से यह प्रयोग समयब रहा तो GOOGLE इंडिया सहित अन्‍य मार्केट में भी इसे लागू करने वाला है. वर्तमान में, यूट्यूब एक वीडियो पर स्किप बटन के साथ 15-सेकंड के 2 विज्ञापन दिखाता है. हालांकि, वीडियो के हिसाब से विज्ञापन अलग भी होने वाला है.

एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में गूगल ने यूट्यूब की नई एड पॉलिसी की सूचना दी है. पोस्‍ट में बोला गया है कि स्‍मार्ट TV पर यूट्यूब वीडियो में GOOGLE “पॉज एड” आइडिया भी लागू करने वाला है. इस फीचर में जब कोई वीडियो पॉज कर दिया जाएगा तो विज्ञापन पॉप अप आने लग जाएगा और वह तब तक दिखेगा, जब तक की वीडियो को दोबारा प्‍ले नहीं कर दिया जाता. जब एडवर्टिजमेंट पॉप अप होगा तो स्‍क्रीन पर पॉज किए गए वीडियो का साइज छोटा हो होने वाला है.

YouTube प्रीमियम ही सहारा: वर्तमान में यूट्यूब TV पर लंबे विज्ञापनों को स्किप करने का एकमात्र तरीका यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देखने के लिए मिल रहा है. यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का मूल्य  इंडिया में प्रति माह 129 रुपये है. प्रीमियम यूजर्स एड फ्री कंटेंट देख सकते हैं. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर को बहुत सारे दूसरे लाभ भी मिल रहे है, जिसमें यूट्यूब म्यूजिक और वीडियो को pip मोड में देखने की सुविधा भी शामिल है.

वोडाफोन: एक अविश्वसनीय टेलीकॉम, जानिए इसके बारें में खास बातें

भारत में लॉन्च हुआ Nokia C22, जानिए फीचर्स और कीमत

Spam Calls से हो गए परेशान तो हो जाइये खुश, जल्द आ रहा है ये नया फीचर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -