आज हम आपसे बात करेंगे दुनिया के सबसे अधिक समय तक और सबसे कम समय तक सोने वाले इंसानों की. तो आइए जानते हैं फिर आज ऐसे जीवों के बारे में...
ईट मंकी...
इनकी आंखें उल्लू की तरह होती है और पूरा शरीर एक बंदर की तरह रहता है. अतः यही वजह है कि यह रात में भी देखने में सक्षम हैं. यह अधिकतर पनामा और उष्णकटिबंधीय दक्षिण अमेरिका में मिलते हैं. यह 17 घंटे सोता है.
सांप...
दुनियाभर में सांपों की करीब 2500 प्रजातियां हैं, जिनमें कि सबसे लंबे और खतरनाक सांप भी शामिल है. साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि अजगर भी 24 घंटे में 18 घंटे आराम करते हैं.
कोआला..
यह है कोआला, जो कि ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और यह एक तरह का भालू है. बता दें कि इसे दुनिया में सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी माना जाता है. बता दें कि यह 24 घंटे में से 22 घंटे सोता है.
जिराफ...
बात जिराफ की करें तो आपने चिड़ियाघर में बहुत देखा होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिराफ एक बार में पांच मिनट जबकि 24 घंटे में कुल 30 मिनट सोता है.
तो ये थे दुनिया के सबसे अधिक समय तक और सबसे कम समय तक सोने वाले कुछ जानवर.
National Honey Bee Awareness Day : दुनियाभर में है 20 हजार प्रजाति, लेकिन 4 ही कर पाती है यह काम
दिन में तीन बार होती हैं गांधी जी की पूजा, भारत के इस शहर में मौजूद है मंदिर
चमगादड़ के पंख में होती है ये खास चीज़, रात में इसलिए कर पाते हैं कलाबाज़ी
28 साल के ऐश यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले इंसान, पार की 6400 KM की नदी