स्विमिंग पूल से लेकर फ्रिज तक है दुनिया की सबसे लंबी कार में, जानिए 1 घंटे का किराया

स्विमिंग पूल से लेकर फ्रिज तक है दुनिया की सबसे लंबी कार में, जानिए 1 घंटे का किराया
Share:

दुनिया में कई चीजें हैं जो देखने के बाद हमे हैरानी होती है। ऐसी ही है दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसे अमेरिकन ड्रीम नाम से जाना जाता है। यह साल 1986 में दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुकी है। आपको यह भी बता दें कि अमेरिकन ड्रीम कार की लंबाई 100 फीट थी, जो दिखने में टायर वाली ट्रेन के जैसी लगती थी। जी दरअसल अमेरिकन ड्रीम केवल लंबी होने के लिए ही नहीं जानी जाती थी बल्कि इसमें दी गई सुविधाएं भी इसे विशेष बनाती थीं।

जी दरअसल इस कार के ऊपर एक पर्सनल हेलीपैड, मिनी गोल्फ कोर्स और स्वीमिंग पूल था। इसी के साथ इसमें बाथटब, जकूज़ी, कई टीवी, फ्रिज, टेलीफोन भी थे। केवल यही नहीं बल्कि कार में एक साथ 70 लोग बैठ सकते थी, और इस कार में कुल 26 व्हील थे। केवल यही नहीं बल्कि इसे दोनों साइडों से चलाया जा सकता था। सबसे अहम बात तो यह है कि इसे किसी कार मेकर कंपनी ने नहीं बनाया था। जी दरअसल इसके डिजाइनर जे ओहरबर्ग थे। जे ओहरबर्ग हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने व्हीकल डिजाइनर थे और कारों के शौकीन थे और उन्होंने इस कार को साल 1980 में 1976 कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन पर तैयार किया गया था।

इस कार के दोनों ओर V8 इंजन लगे थे। आपको बता दें कि जे ओहरबर्ग को यह कार तैयार करने और सड़क पर उतरने में करीब 12 सालों का वक्त लगा और इसके बाद यह कार सड़कों पर उतरी और फिर दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई। इस कार को फिल्मों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था। इस कार को किराए पर भी दिया जाता था और इसका किराया 50 डॉलर से 200 डॉलर प्रति घंटा होता था, जो भारतीय मुद्रा में करीब 15 हजार रुपये तक जाता है।

दिल्ली में फिर लौटेगा ओड-इवन सिस्टम ? केजरीवाल सरकार ने वाहन चालकों को दिया अहम निर्देश

शॉर्ट्स में युवक पहुंचा SBI बैंक तो नहीं मिली एंट्री, कहा- 'फुल पैंट पहनकर आओ'

बड़ा खुलासा! मौत से ठीक पहले कैसा लगता है?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -