हमारे देश भारत को जितना पढ़ा जाए, समझा जाए उतना कम हैं. हम आपको आए दिन देश-विदेश सम्बन्धी जानकारी देते रहते है. यह जानकारी पूर्णतः सामान्य ज्ञान के र्रोप में होते हैं. इसी तरह आज हम आपके लिए इसी तरह की एक और रोचक जानकारी लाए हैं. जिसमे आप भारत के बारे में और भी अधिक ज्ञान अर्जन करने में कामयाब होंगे. वर्तमान में अधिकतर छात्र प्रतियोगी परिक्षा में हिस्सा लेते है, वे इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते है. लेकिन फिर भी वे सफलता से काफी डोर हो जाते हैं. ऐसे में हमारे द्वारा बताई जा रहा जानकारी भी आपके लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकती हैं. आज हम आपको इस लेख में भारत में या 'भारत का सबसे ऊँचा' की जानकारी प्रदान कर रहे हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेते है, या ले रहे है तो आप इन प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़ें.
भारत का सबसे ऊँचा...
टीवी टावर - पीतमपुरा (नई दिल्ली)
युद्धस्थल - सियाचिन ग्लेशियर
हवाई पत्तन -लेह
मीनार -कुतुबमीनार (दिल्ली)
गुरुत्वीय बाँध -भाखड़ा बाँध (पंजाब)
झरना या जलप्रपात -जोग (कर्नाटक)
दरवाजा -बुलन्द दरवाजा
मूर्ति -गोमतेश्वर (कर्नाटक)
चोटी -गॉडविन ऑस्टिन (K-2)
भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सूची...