हथियारों की नोंक पर लूटा बैंक

हथियारों की नोंक पर लूटा बैंक
Share:

औरंगाबाद :  यहां कुछ बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक को लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले लूटेरों ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया था तथा इसके बाद प्रबंधक को बंदूक की नोंक पर उस स्थान तक ले जाया गया, जहां रूपये रखे हुये थे।

पुलिस के अनुसार करीब पांच से अधिक बदमाशों ने बैंक डकैती करते हुये पांच लाख से अधिक लूटे है। पुलिस ने बताया कि वारदात के समय बैंक में ड्यूटी देने वाला सुरक्षा गार्ड चाय लेने के लिये बाहर गया था। बैंक प्रबंधक ऋतुराज कुमार ने पुलिस को बताया कि बदमाश उसे रूपये रखने वाले स्थान पर ले गये थे।

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बदमाश हथियारों को लहराते हुये फरार हो गये। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी थी, इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बताया गया है कि लूटेरों ने डीवीआर के हार्ड डिस्क निकाल लिये थे। बदमाश करीब आधे घंटे तक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देते रहे। लेकिन तब तक सुरक्षा गार्ड बैंक में नहीं लौटा था।

बेटी की खुशी की खातिर लूटा बैंक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -