लुधियाना : शहर की एक फैक्ट्री में करीब 18 नकाबपोश लुटेरों ने वर्करों को बंधक बना कर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने फैक्ट्री के चार वर्कर और सिक्योरिटी गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और दो अलग-अलग गाड़ियों में धागा, कपड़ा लाद कर ले गए। जाते वक्त लुटेरे सिक्योरिटी गार्ड की बाइक और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर उतार ले गए।
दिल्ली : लगातार बढ़ रही लूट की घटना, अब पेट्रोल पंप मालिक से 28 लाख की लूट
लूट का मामला दर्ज किया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरों ने वर्करों के मोबाइल और दस हजार रुपये भी छीन लिए। लुटेरों के जाने के बाद किसी तरह वर्करों ने खुद को बंधक मुक्त करवाया और सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। इसके बाद सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। थाना मेहरबान की पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में मालिक के बयान पर करीब डेढ़ दर्जन युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
एटीएम मशीन काटकर अंदर रखे 22.60 लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश
हाथियारों से लेस थे बदमाश
प्राप्त जानकारी अनुसार फैक्ट्री मालिक कि माने तो गांव सीड़ा में उनकी आरआर फैब्रिक के नाम से फैक्ट्री है। उसकी फैक्ट्री के अंदर रात को चार वर्कर चंदन, सरवेश, शाम कुमार और संजय कुमार रहते है। शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे फैक्ट्री के अंदर करीब 18 लुटेरे दाखिल हो गए। सभी लुटेरों के हाथ में तलवारें, खंजर और चाकू थे।
नाबालिग से हुआ प्यार तो गांववालों ने नंगा कर दिया और...
रात बहु को अकेले छोड़कर सोने चला गया ससुर, सुबह लौटकर आया तो बहु थी अर्धनग्न और...