आज श्री कृष्णा जन्माष्टमी मनाई जा रही है. ऐसे में हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी या भगवान श्रीकृष्ण की जयंती भद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (आठवें दिन) को मनाई जाती है और भगवान श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का एक अवतार माना जाता है. ऐसे में अष्ठमी की रात 12 बजे भगवान का श्रीकृष्ण का संकेतिक रूप से जन्म होने पर व्रत का परायण किया जाता है. इस बार जन्माष्टमी 23 अगस्त को मनाई जा रही है लेकिन इसी के साथ 24 अगस्त को भी लोग कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्रीकृष्ण के बारे में ये 10 अहम बातें.
1. गुरु : आपको बता दें कि गुरु संदीपनि ने श्रीकृष्ण को 14 विद्या व 64 कलाओं का ज्ञान दिया.
2. कुल: कहते हैं उनका कुल यदुकुल है ( जन्म के समय यदुकुल की 18वीं शाखा चल रही थी)
3. संपूर्ण कृपा: कहा जाता है उनकी आराधना से ईश्वरकृपा, शास्त्रकृपा, गुरु कृपा व आत्मकृपा प्राप्त हो जाती है.
5. श्रीकृष्ण चिह्न: आपको बता दें कि उनके चिन्ह मोर मुकुट व बांसुरी
5. स्थापना: द्वारका व इंद्रप्रस्थ को बसाया था
6. आठ का संयोग: आप सभी को बता दें कि श्रीकृष्ण के ज़िंदगी में आठ के अंक का विशेष महत्व है और उनका जन्म आठवें मनु के काल में अष्टमी के दिन वसुदेव के आठवें पुत्र के रूप में हुआ. इसी के साथ उनके आठ घनिष्ठ मित्र व आठ ही सखियां थीं.
7. मशहूर बाललीला: मिट्टी खाना है.
8. प्रिय भोग: मक्खन-मिश्री श्री कृष्णा को खूब पसंद है.
9. प्रिय रास : डांडिया
10. सिद्ध मंत्र : ॐ कृं कृष्णाय नम:
ये है मुहूर्त- अष्टमी तिथि- 24 अगस्त की रात्रि 12:01 से 12:46 तक
निकम्मे और नालायक बेटे को सही राह पर ले आती है इस राशि की बहुएं
सुबह उठते ही कांच में ना देखे अपना चेहरा वरना...
अगर आपको भी आते हैं 12 बजे से 3 बजे तक सपने तो जानिए कब होंगे सच