कहते हैं देवों के देव महादेव की पूजा के लिए सोमवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है क्योंकि #इस दिन वह बहुत खुश रहते हैं और अपने भक्तों को उनके मन का फल देते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन भगवान शंकर का विशेष पूजन करने से हर प्रकार के दुख-दर्द का नाश हो जाता है और यह भी मन जाता है कि भगवान शंकर के कुछ मंत्रों का जाप करने से मात्र भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि कौन से हैं वह मंत्र तो आइए हम बताते हैं उन मन्त्रों के बारे में.
मनोवांछित फल पाने के लिए:
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय। मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥
शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय। श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥
अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्। अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।
स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए:
सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्। भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।
कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय। सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।
Navratri 2018: विद्या प्राप्ति और सफलता के लिए नवरात्र के दूसरे दिन करें इस मंत्र का जप
नवरात्रि के दूसरे दिन की महिमा है खास, इस मंत्र के जप से होगा शत्रुओं का नाश