लंदन : क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले मैदान की हालत अभी खस्ता है दरअसल आईसीसी ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा- किसी को पता है कि जुलाई में कैसा मौसम होने वाला है। मालूम हो कि उन्होंने जुलाई की बात इसीलिए की थी क्योंकि विश्व कप इस साल इंग्लैंड में खेला जाना है।
AFC Asian cup : फ़ाइनल मुकाबले में जापान को हराकर कतर ने जीता खिताब
फ़िलहाल अभी ये मैच होते है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच, वनडे इंटरनेशनल, कुछ मिडलसेक्स होम मैच, एमसीसी मैच और मिडलसेक्स टी-20 मैच खेले जाते हैं। हर समर में 2 टेस्ट और 2 वनडे इंटरनेशनल खेले जाते हैं। लॉर्ड्स में नेशनल विलेज क्रिकेट कॉम्पिटिशन, एमसीसी यूनिवर्सिटी चैलेंज और रॉयल लंदन कप के मैच भी होते हैं। साल 7 सितंबर 1963 में लॉर्ड ने जिलेट कप का फाइनल होस्ट किया था। जिलेट कप बहुत बड़ा वनडे इंटरनेशनल टूर्नामेंट है।
इस रिकॉर्ड पर भी हो गया 'मिताली' का 'राज', बनी महिला क्रिकेट की 'सरताज'
जानकारी के लिए बता दें द. अफ्रीका ने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट मैच साल 1907 में खेला था। वेस्ट इंडीज ने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट मैच साल 1928 में खेला था। इसी के साथ आपको बता दें लॉर्ड्स में क्रिकेट के अलावा बेसबॉल भी खेला जा चुका है।
हिरासत से छूटे करणवीर बोहरा, मदद के लिए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज को कहा धन्यवाद
IND vs NZ : इस जादुई आंकड़े ने डुबाई भारत की नैया, जानिए मैच से जुडी कुछ ख़ास बातें...
92 पर ढेर हिन्दुस्तान, लेकिन रोहित ने जड़ दिया यह अनोखा दोहरा शतक...