दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट
झाबुआ। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित हुई इन्वेस्टर समिट में आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले को बडी सौगात मिली है। जिसके तहत कृष्णा फास्केम लिमिटेड के पंकज ओस्टवाल ने झाबुआ जिले में 200 सौ हेक्टर क्षेत्र में 5100 करोड़ की लागत से कृषि रसायन और उर्वरक की सात औद्योगिक ईकाईयां स्थापित करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है, जिससे जिले में बडे पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा।
इंदौर में दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और फिर 11 व 12 जनवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इन दोनों ही सम्मेलनों में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले ने देश-प्रदेश व प्रवासी भारतीय पर अपनी अमिट छाप छोडी है। तीन दिनों तक चले प्रवासी सम्मेलन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भोज में झाबुआ के दाल-पानिये और मक्का की राब व्यंजनों में परोसी गई, तो वहीं प्रवासीयों के आयोजित सांस्कृतिक आयोजनों में झाबुआ का आदिवासी लोकनृत्य भगौरिया भी आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं झाबुआ के युवा प्रवासीयों ने मुख्यमंत्री के समक्ष वन टू वन चर्चा की और अपने विचार भी प्रकट किये, प्रवासी सम्मेलन स्थल ब्रिलियंट कान्वेट सेंटर पर लगाई गई प्रदर्शनी स्टाल में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने झाबुआ के आदिवासी कलाकारों द्वारा निर्मित आदिवासी गुडियां के स्टाल में गहरी रूचि दिखलाई वहीं हितग्राहियों से चर्चा भी की।
11 व 12 जनवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश में 15 लाख करोड से अधिक का निवेष आने की घोषणाऐं विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा प्रस्ताव के रूप में की गई। जिसमें से 5100 करोड़ कृषी और उर्वरक के क्षेत्र में झाबुआ में सात ईकाइयां स्थापित करने में कृष्णा फास्केम ने रूचि दिखलाई है। अगर ये औद्योगिक ईकाईयां झाबुआ जिले में धरातल पर मूर्त रूप लेती है तो निश्चित रूप से झाबुआ जिला औधोगिक क्षेत्र में नई क्रांति स्थापित करेगा और जिले के विकास के द्वार खुल जायेगें, जिले का औद्योगिक केंन्द्र मेघनगर लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहा है कि यहां पर कोई बड़ी ईकाई स्थापित हो ऐसे में 5100 करोड़ का निवेश झाबुआ में आने से जिले के विकास के द्वार खुल जायेगे। वहीं अगर सरकार व केंद्र सरकार इंदौर दाहोद रेल्वे लाईन के काम में भी तीव्रता दिखा देवें तो झाबुआ देश के मानचित्र पर तेजी से उभर सकेगा।
रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया जेल अधीक्षक
इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही अहम बाते
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली संस्था एजुकेट गर्ल्स ने मनाया 15वां स्थापना दिवस