नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में निरंतर कमु देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 14, 313 नए मामले सामने आए जो बीते 224 दिन में अब तक की सबसे कम संख्या है. वहीं मौजूदा रिकवरी रेट 98.04 फीसदी दर्ज किया गया जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे अधिक है. बीते 24 घंटों में 26,579 स्वस्थ होने से कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,33,20,057 हो गया. वहीं अब तक देश में 95.89 करोड़ व्यक्तियों को कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है.
वही प्राप्त हुई खबर के अनुसार, एक्टिव केस कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63% है. मार्च 2020 के पश्चात् से ये सबसे कम मामले हैं. भारत का एक्टिव केसलोएड 2,14,900 है जो 212 दिनों में सबसे कम है. बीते 109 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.48%) 3% से कम है. वहीं बीते 43 दिनों के लिए डेली पॉजिटिविटी दर (1.21%) 3% से कम है. देश में कोरोना के 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना के लिए 58,50,38,043 सैम्पलों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 11,81,766 सैम्पलों का परीक्षण किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इसकी खबर दी.
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार, सोमवार को पिछले 24 घंटों के चलते कोरोना के 18,132 नए केस सामने आए थे जो कि सात महीने पश्चात् आज सबसे कम थे. इस के चलते 193 व्यक्तियों की मौत हुई थी. हालांकि पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग ठीक भी हुए थे. वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह थी कि भारत में कल कोरोना के 2,27,347 एक्टिव मरीज बचे हैं जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी दर्ज किया गया, जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे ज्यादा है.
मुश्किल में पड़ा आर्यन खान को ले जाने वाला किरण गोसावी, दर्ज हुई एक और FIR
मरीज से करोड़ों रुपए वसूलने वाले हॉस्पिटल पर कार्रवाई करेंगे मनसुख मंडाविया