ग्रेटर नोएडा. उत्तरप्रदेश राज्य में सपा सरकार के सत्ताधारी होने के दौरान यादवों का हर विभाग में राज था. किन्तु सत्ता के उलटफेर के बाद वफ़ादारी भी बदल गई है. पुलिस की वर्दियों पर यादव लिखी नेमप्लेट गायब होती दिख रही है. सपा सरकार के दौरान जिले में यादव पुलिस कर्मियों की तादाद बढ़ गई थी, किन्तु अब वे जाति के स्थान पर यादव की जगह कुमार और सिंह लिख कर घूम रहे है.
पूर्व सरकार में अच्छे पदों पर यादवों को अन्य जातियो से ऊपर वरीयता दी गई थी, इस स्थिति में कईयो ने जाति की आड़ में अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक को झड़क दिया था, फिर आम लोगों की बात कौन चलाए. बता दे कि उनकी धमकियों के ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
ऐसी संभावना है कि सपा सरकार के दौरान यादव नाम के कारण जिन लोगों को अच्छी पोस्टिंग मिली थी, अब उनका ट्रांसफर किया जा सकता है. कई पुलिसवालों के डॉक्यूमेंट में यादव जाति का जिक्र नहीं था, किन्तु उन्होंने भी नेमप्लेट पर यादव लिखकर रौब जमाना शुरू कर दिया था. अब ये अफसर फिर से सिंह बनकर या सरनेम को छिपाकर अपने ट्रांसफर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़े
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में मर गया ये आदमी
गायत्री प्रजापति पर रेप के बाद धोखाधडी का केस हुआ दर्ज
प्रधानमंत्री मोदी से मिले सपा प्रमुख मुलायम सिंह और अखिलेश यादव