नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने गैर-सब्सिडी और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 1 मई से कटौती कर दी है .देश के चार बड़े महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में साढ़े तीन रुपये से अधिक की कटौती की गई है.यह जानकारी इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली है.
आपको जानकारी दे दें कि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम अब 1 मई से घटने के बाद दिल्ली में 650.50 रुपये, कोलकाता में 674 रुपये, मुंबई में 623 रुपये और चेन्नई में 663 रुपये हो गए हैं , जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी थोड़ी कमी आई है.दिल्ली में इसकी कीमत 491.21 रुपए, कोलकाता में 494.23 रुपए, मुंबई में 488.94 रुपए और चेन्नई में 479.42 रुपये हो गई है.
इसके अलावा तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में भी कटौती की है.दिल्ली में अब 19 किलो वाले सिलेंडर 1167.50 रुपये, कोलकाता में 1212 रुपये, मुंबई में 1119 रुपये और चेन्नई में 1256 रुपये में उपलब्ध होंगे.इसके पहले दिल्ली में 1176.50 रुपये, कोलकाता में 1220.50 रुपये, मुंबई में 1128 रुपये और चेन्नई में 1264.50 रुपये में यह सिलेंडर मिल रहे थे. कीमतों में की गई इस कटौती को कर्नाटक चुनाव के परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है . हालाँकि इस बारे में किसीका औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी देखें
उड़ान के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी को मंजूरी
भारत की आर्थिक वृद्धि की दर 7.5 रहेगी - डॉयचे बैंक