नई दिल्ली: आज से देश के कई हिस्सों में रसोई गैस महंगी हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है. पिछले दो महीनों से कीमतें निरंतर गिर रही थीं. महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लगभग 16 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 590 रुपये पहुँच गई है.
वहीं अगर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो, कोलकाता में यही गैस सिलिंडर 616.50 रुपये के भाव बिक रहा है. मायानगरी मुंबई में 562 रुपये और चेन्नई में गैस सिलिंडर 606.50 रुपये का हो गया है. वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1054.50 रुपये, कोलकाता में 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में 1174.50 रुपये हो गई है.
इससे पहले अगस्त माह में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम दिल्ली में 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये थे. 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की अगर बात करें, तो इसकी कीमत अगस्त माह में दिल्ली में 1004 रुपये, कोलकाता में 1063.50 रुपये, मुंबई में 958 रुपये और चेन्नई में 1123 रुपये थी. इसके साथ ही दिल्ली NCR के कई इलाकों में CNG के दामों में भी वृद्धि की गई है.
दिल्ली NCR में महंगी हुई CNG, जानिए अब क्या हो गए दाम
सरकार के इस दिग्गज अर्थशास्त्री ने देश के विकास दर में बढ़त का जताया अनुमान
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का बुरा हाल, इतने लोगों को किया जॉब से बाहर