लखनऊ: लखनऊ में करोडो की लागत से बने लोकभवन का गेट गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी है. बता दे कि इस लोकभवन (मुख्यमंत्री दफ्तर) का उद्घाटन एक साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था. जो आज एक मासूम की मौत का कारण बन गया है.
बता दे कि लोकभवन के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. जहा पर एक मजदूर की सात साल की बेटी किरण गेट के पास ही खेल रही थी, तभी लोहे का गेट भरभराकर गिरा गया, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. गेट गिरने के बाद मासूम बच्ची कई देर तक तड़पती रही किन्तु उसे कोई बचाने नहीं आया. बाद में जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता दिव्यांग है जिसके चलते मां लोकभवन में मजदूरी कर रही थी, जहा बच्ची भी उसके साथ थी. किन्तु उसके साथ यह हादसा हो गया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मोके पर पहुंचे अफसर इस मामले को दबाने में जुट गए. टूटे हुए गेट को तुरंत लगवा दिया गया. इतना ही नहीं स्पॉट पर पड़े खून के निशान को भी ढकवा दिया गया. यह मुख्यमंत्री कार्यालय तकरीबन 400 करोड़ में एक साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है.
भोजपुरी एक्ट्रेस के सुसाइड पर माँ ने किया अहम खुलासा...
नॉर्थ कोरिया से लोटे अमेरिकी स्टूडेंट की मौत, किया गया था टॉर्चर
किसानों की मौत के जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज - सिंधिया
शहीद का फेसबुक पोस्ट, सोचिये पहली रात कब्र में मेरे साथ क्या होगा
लंदन भीषण आग : खिड़की से फेंक कर बचाई बच्चों की जान, 12 की मौत