हस्तरेखा विज्ञान में कुछ तिल के निशान को लेकर शुभ -अशुभ विचार बताए गए हैं. इनसे भूत - भविष्य की जानकारी मिल सकती है. आइये जानते हैं .
समुद्र शास्त्र के अनुसार यदि आपकी नाभि के पास तिल है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायी है. ऐसे तिल का होना आपके लिए सुख समृद्धि का सूचक माना गया है .पैर के अंगूठे पर तिल होना सम्पन्नता और सामाजिक क्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा.कान के ऊपर तिल होने पर व्यक्ति ज्ञानी और बुद्धिमान माना जाता है .यह अपनी बुद्धि से ही धन कमाते हैं .
पीठ पर तिल वाले व्यक्ति बहुत ही महत्वाकांक्षी और भौतिकवादी होते हैं. ऐसे व्यक्ति खूब धन खर्च करते हैं और विलासिता का जीवन जीते हैं.जिनकी कनपटी पर तिल होता है उस व्यक्ति की शादी जल्दी होती है और पत्नी भी अच्छी मिलती है .नाक के दायीं ओर तिल होना भाग्यशाली होने का सूचक है .इन्हे कम प्रयत्नों से ही बड़ी सफलता मिलती है .हथेली में उंगलियों के बीच में तिल भाग्यशाली व्यक्तियों को ही होते हैं .मध्यमा उंगली पर तिल वाला व्यक्ति विद्वान और धनवान होता है .
यह भी देखें
अंगूठा बताता है आपका व्यक्तित्व
याददाश्त बढ़ाने के लिए अपनाएं ये उपाय