27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है और बताया जा रहा है कि इस साल का चंद्रग्रहण सबसे ख़ास है क्योंकि इस साल के बाद इतना अद्भुत नजारा करीब 16 साल बाद देखने को मिलेगा. यही नहीं बल्कि अब तक सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण 1700 साल पहले पड़ा था. ज्योतिष्यशास्त्रों के मुताबिक इस साल का चंद्रग्रहण 27 और 28 जुलाई की मध्यरात्रि को 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगा.
ग्रहण के शुरू होने का समय मध्यरात्रि में 11 बजकर 54 मिनट का बताया जा रहा है और इसका अंत 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर होगा. इस साल का चंद्रग्रहण इसलिए भी बेहद ख़ास है कि इसी दिन यानिकि 27 को गुरु पूर्णिमा भी है और अगर आप चंद्रग्रहण के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस ख़ास तरिके से गुरु पूजन कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि चंद्रग्रहण लगने से पहले दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से पहले मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप दोपहर 2 बजे तक गुरु पूजन और मंदिर दर्शन कर लें. यही नहीं बल्कि ऐसा कहा गया है कि चंद्रग्रहण होने के कारण गुरु पूजन सूतक लगने से पहले ही कर ले तो बहुत ही अच्छी बात है.
ये भी पढ़े
शब्दों में नहीं किया जा सकता गुरु की महिमा का बखान
रणवीर सिंह का कमाल डांस देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
गुरुपूर्णिमा पर ऐसे करें अपने कुंडली दोष मुक्त