नई दिल्ली : डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि कुछ समय से बीमारी से घिरे हुए हैं जिसके चलते उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. कुछ दिनों से उनका इलाज घर पर ही चल रहा था लेकिन करूणानिधि को देर रात ज्यादा तबियत बिगड़ने के कारण फिर से चेन्नई के कावेरी अस्पताल ले जाया गया. बता दें, करुणानिधि यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से पीड़ित हैं. कावेरी अस्पताल ने बताया था वो उनका घर पर इलाज कर रहे थे लेकिन हालत थोड़ी गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. देखा जा रहा है उम्रदराज होने के कारण भी उनकी सेहत में गिरावट आती जा रही है.
#WATCH: DMK president M. Karunanidhi being taken to Chennai's Kauvery Hospital.#TamilNadu pic.twitter.com/uJ06YHOU5B
— ANI (@ANI) July 27, 2018
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वाराज ने भी अपने बयान में यही कहा है कि उनकी उम्र बढ़ने के कारण उनके स्वास्थ में गिरावट आ रही है. वहीं उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बताया था कि बुखार और संक्रमण कम होने के कारण उनकी हालात में सुधार हो रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी चिंतित हैं और इसी को देखते हुए सभी राजनेता उनके मिलने के लिए अस्पताल पहुँच रहे हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे से स्टालिन से पिता के स्वास्थ के बारे में जानने की कोशिश की है जिस पर बेटे ने बताया कि उनकी तैयत कुछ हद तक ठीक है.
#EarlierVisuals: MK Stalin, Kanimozhi, MK Alagiri, Dayanidhi Maran, TR Balu among those present at M Karunanidhi's residence. Karunanidhi has been admitted to Chennai's Kauvery Hospital. pic.twitter.com/W2HTPqmzev
— ANI (@ANI) July 27, 2018
अपने नेता से मिलने के लिए और उनकी हालत जानने के लिए सभी का आना जान लगा हुआ है इसी को देखते हुए गोपालपुरम स्थित करुणानिधि के आवास की सुरक्षा तक बढ़ा दी गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, करुणानिधि अक्टूबर 2016 से बीमार चल रहे हैं जिस पर उनका इलाज चल ही रहा है. उम्मीद करते हैं जल्दी ही वो ठीक होंगे.
खबरें और भी..