नई दिल्ली: आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है और इस मौके पर कई बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है। इसी लिस्ट में शामिल हुए हैं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू। उन्होंने भी आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सभी मीडियाकर्मियों को बधाई दी है। बधाई देते हुए उन्होंने कोविड- 19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका की सराहना की।
It is true that the media industry is among the hardest hit by the COVID-19 crisis.
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 16, 2020
I appeal to all stakeholders to come together and find innovative solutions to the extraordinary situation created by the Coronavirus.#NationalPressDay #PressDay @PIB_India
उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट का सहारा लिया है। ट्वीट कर उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि, 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडिया-कर्मियों को बधाई! आप देश में लोकतान्त्रिक विमर्श को दिशा देते हो।।। नागरिकों को सूचित करके उन्हें सक्षम बनाते हो। इस महामारी के दौरान लोगों में जागरूकता लाने में मीडिया की भूमिका प्रसंशनीय रही है।'
इस महामारी के दौर में भी रिस्क उठाकर देश तक न्यूज और सूचना पहुंचाने वाले हर पत्रकार, कैमरामैन और मीडियाकर्मी को मेरा दिल से धन्यवाद! #NationalPressDay @PressCouncil_IN @PIB_India
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 16, 2020
वहीं आप जानते ही होंगे कि 04 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी। वहीं उसने 16 नवम्बर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। उसी के बाद से हर साल 16 नवम्बर के दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाते हैं।
नीतीश कुमार के शपथ लेने से पहले बोले बीजेपी नेता- 'इस बार सिर्फ नाम के CM'