आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है मैक और चीज़ के कॉम्बिनेशन से बना स्पेशल चिकन सूप की रेसिपी जो आपके पार्टी मेनू में एक बेहतर स्टार्टर मेनू का काम करेगी तो आइये जानते है इसे बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री :
पास्ता मैकरॉनी सवा कप
चेडार चीज पौने 2 कप
चिकन बोनलेस 500 ग्राम
मक्खन 3 चम्मच
प्याज 1 छोटा
आटा एक चौथाई कप
डिजॉन मस्टर्ड तीन चौथाई कप
दूध 3 कप
चिकन स्टॉक 3 कप
नमक स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार
बनाने की विधि : बसे पहले एक बाउल में बोनलेस चिकन लें और उसमें नमक और काली मिर्च मिलाएं। अब एक बड़े बर्तन में 1 चम्मच मक्खन डालें और उसमें चिकन को डालकर गोल्डन कलर का होने तक पकाएं। जब चिकन पक जाए तो उसे प्लेट में निकाल लें।प्याज को बारीक काटकर एक बर्तन में मक्खन डालकर फ्राई कर लें। जब प्याज पक जाए तो उसमें आटा डालें और करीब 1 मिनट तक पकाएं। इसमें चिकन स्टॉक डालें और फिर दूध और मस्टर्ड डालकर पकाएं। मिक्सचर को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए।अब पास्ता को पका लें और जब वो अच्छे से पक जाए तो पास्ता और चीज के मिक्सचर को चिकन सूप में डालें और तब तक पकाएं जब तक चीज और सूप साथ में ब्लेंड न हो जाए।आप चाहें तो ऊपर से अपने स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च भी डाल सकते हैं। आखिर में धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।
बच्चो के टिफ़िन के लिए बेस्ट है चीज कॉर्न पराठा की ये रेसिपी
खुशियों और त्योहारों के दौर में बनाए मलाई घेवर की ये टेस्टी रेसिपी