अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल के अपकमिंग Macbook को लेकर एक नई खबर सामने आई है. जहां इस नई खबर में बताया गया है कि कंपनी आने वाले मैकबुक्स को ग्लास की-बोर्ड के साथ लांच कर सकती है. साथ ही और भी कुछ जानकारी इस दौरान मिली है. खबर है कि इसके लिए कंपनी ऐसे कीबोर्ड्स बनाने जा रही है जिनमें डस्ट की कोई समस्या ना आए.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ट्रेडिशनल कीबोर्ड्स की तुलना में ग्लास की बोर्ड्स का ट्रेवल टाइम कम होगा. इसे लेकर बाजार में कहा जा रहा है कि एप्पल के स्मार्ट कीबोर्ड में सिंगल क्लॉथ टेक्स्टचर मौजूद था जबकि नए कीबोर्ड में ग्लास कोटिंग आपको देखने को मिलेगी और यह डिजाइन केवल कीज तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि टचपैड में भी ग्लास कोटिंग मिल सकती है.
माना जा रहा है कि एप्पल के ग्लास कीबोर्ड को मार्केट में पहुंचने पर काफी समय लग सकता है. दूसरी ओर अब एप्पल के iphone भी पावरफुल कैमरे के साथ आएंगे. कंपनी साल 2020 में ज्यादा पावरफुल कैमरे के साथ iPhones लांच कर सकती है. जिसमे रियर फेसिंग कैमरा अपने आस-पास के वातावरण को स्कैन करके 3 डाइमेंसनल रिकंस्ट्रक्शन कर देगा. ख़ास बात यह है कि नया फीचर डिवाइस से 15 फीट की दूरी तक काम करेगा.
ट्विटर में आने वाला है नया फीचर, यूजर्स ऐसे उठाएंगे लुत्फ़...
सस्ते हुए Nokia 5.1 Plus और नोकिया 6.1, इस वेबसाइट से मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
जियो के ये 2 प्लान मचा रहे तबाही, ग्राहकों को मिल रहा भरपूर डाटा