बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री काजोल अपने अभिनय के काफी लोकप्रिय हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें और अभिनेत्रियों से बेहतर इसलिए माना जाता है क्यूंकि वो अपने किरदार को के तरीके से जीना जानती हैं. हाल ही में काजोल ने हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि हांसिल की है. काजोल की भारत समेत कई देशों में बड़ी फैन फोलोविंग लिस्ट को देखते हुए मैडम तुषाद म्यूजियम ने उनका मोम का पुतला बनाया है. काजोल के इस स्टेचू को सिंगापुर स्थित मैडम तुषाद म्यूजियम में रखा गया है.
गुरुवार को काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ इसका अनावरण करने के लिए सिंगापुर पहुंची. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने प्रशंसकों के बीच सजा की हैं. वहीं उनके पति अजय देवगन ने भी काजोल के स्टेचू की तस्वीर शेयर की. बता दें कि काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से की थी पर उन्हें असली पहचान शाहरुख खान के साथ आई साल 1995 में आई फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से मिली. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला. साल 1999 में उन्होंने अजय देवगन से शादी कर ली. अजय-काजोल बॉलीवुड के सबसे ब्यूटीफुल कपल्स में से एक हैं.
रणबीर नहीं मैं निभा रहा था संजू का किरदार : आमिर
विचार-विमर्श करके ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है : अक्षय कुमार
OMG.... ऐसा क्या हुआ जो दीपिका ने रणवीर से शादी को लेकर बदला अपना फैसला