बिहार के बांका में एक मदरसे के पास जबरदस्त धमाका होने की बात सामने आई है। यह धमाका इतना तेज था कि मदरसे की पूरी इमारत पूरी तरह से बर्बाद हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए, लेकिन धमाके के पीछे की वजह को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस ब्लास्ट को लेकर कई बातें कही जा रही हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, बांका के नवटोलिया थाना क्षेत्र में एक मदरसे के पास मंगलवार की प्रातः जबरदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि मदरसा पूरी तरह से गिर गया।
इस केस में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने कहा गया है कि बम विस्फोट या गैस सिलिंडर विस्फोट के कारण से यह इमारत ध्वस्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं बांका के SP अरविंद गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण से मदरसा बंद था। यहां किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। हम एफएसएल और बम विस्फोटक टीम की पततिक्षा की जा रही हैं। विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Bihar | An explosion took place in Banka district.
ANI (@ANI) June 8, 2021
"Madarasa wasn't functional due to lockdown. We're waiting for FSL team & bomb squad to arrive at spot. There is no evidence of any injured person at moment. Cause of blast is yet to be ascertained," says Arvind Gupta, SP Banka pic.twitter.com/Xwo1nmjJV5
पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर बोले उद्धव- मैं प्रधानमंत्री से मिला हूं नवाज शरीफ से नहीं...
WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को मिलेगी 20 दिन की छुट्टी, फिर इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
कोरोना कमज़ोर हुआ तो ब्लैक फंगस ने बढ़ाई मुसीबत, अकेले महाराष्ट्र में 412 लोगों की मौत