नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के परिवहन मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत को रविवार को तलब किया है। गहलोत, जो नजफगढ़ से विधायक हैं, उस पैनल का हिस्सा थे जिसने अब खत्म हो चुकी शराब नीति का मसौदा तैयार किया था।
ED के मुताबिक, एक्साइज पॉलिसी का ड्राफ्ट 'साउथ ग्रुप' को लीक हो गया था। जांच एजेंसी का दावा है कि शराब नीति का मसौदा तैयार होने के दौरान गहलोत ने आप के तत्कालीन संचार प्रभारी विजय नायर को अपने आधिकारिक आवास का उपयोग करने की अनुमति दी थी। इससे पहले, ईडी ने आरोप लगाया था कि गहलोत ने 2021-22 में बार-बार अपने मोबाइल नंबर बदले।
बता दें की दिल्ली के शराब घोटाले में अब तक कई बड़े नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमे सबसे बड़ा नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल का है। उनके डिप्टी रहे मनीष सिसोदिया भी काफी समय से जेल में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है। वहीं, BRS नेता के कविता, AAP सांसद संजय सिंह भी इसी घोटाले के दायरे में आकर जेल में हैं ।