ख्यात निर्देशक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। दर्शकों को ‘कलंक’ पसंद नहीं आई। फिल्म मल्टीस्टारर थी, सिनेमेटोग्राफी शानदार थी। भव्य सेट और खूबसूरत कपड़ों-ज्वैलरी के साथ फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया गया। लेकिन कमाई के वक्त फिल्म सिनेमाघरों में फिसड्डी साबित हुई।
बॉलीवुड पर लगा 'कलंक', अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही मल्टीस्टारर फिल्म
ऐसा रहा अब तक का कलेक्शन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलंक ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ रुपए कमाए। वीकेंड़ आते आते फिल्म ने 62.75 करोड़ रुपए कमाए। पहले वीक के अंत तक फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म ने उतनी भी कमाई नहीं की है, जितना इस ‘कलंक’ पर इंवेस्ट किया गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘कलंक’ को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में नाकाम नजर आ रही है 'कलंक'
दर्शक बता रहे है फ्लॉप
जानकारी के मुताबिक दर्शक इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं डिजास्टर है। कलंक को किसी भी क्रिटिक ने 2 से ज्यादा स्टार्स नहीं दिए हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर रिव्यूज का काफी असर पड़ा। अब ‘कलंक’ के सामने हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ सिनेमाघरों में आ रही है। पहले ही ‘कलंक’ कलेक्शन के मामले में कमजोर थी। अब ‘अवेंजर्स’ सीरीज के रिलीज होने की वजह से कलंक के दर्शक भी बंट गए हैं।
'कलंक' के कलेक्शन में दूसरे सप्ताह भी नजर आ रही है गिरावट