मतदान करने से वंचित रह गए 140 लोग, जाने पूरा मामला

मतदान करने से वंचित रह गए 140 लोग, जाने पूरा मामला
Share:

 संदीप राजपूत/ नरसिंहपुर: गत दिवस संपन्न हुए पंचायत चुनाव के मतदान में नरसिंहपुर जिले के जनपद पंचायत बाबई चीचली के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 88 पर अनेकों मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने को नहीं मिला। इस संबंध में नरसिंहपुर मुख्यालय पर सरपंच पद की प्रत्याशी मालती नीलेश लोधी के समर्थकों व प्रस्तावक ने पत्रकार वार्ता कर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी पर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष पुनर्मतदान किए जाने की मांग की। 

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नरसिंहपुर को पंचायत चुनाव में मतदाताओं को टोकन देने के बाद वोट डालने के अधिकार से वंचित रखने को लेकर एक आवेदन भी सौंपा गया। आवेदन में मतदान से वंचित लगभग 140 लोगों को पुनः मतदान किए जाने की मांग की गई। मतदान केंद्र पर 140 लोगों को वोट डालने के लिए पीठासीन अधिकारी के द्वारा टोकन दिए जाने के बाद भी मतदान करने से मना कर दिया गया था। इस बात को लेकर मतदाताओं एवं पीठासीन अधिकारी के बीच काफी बहस भी हुई और दो गुटों में विवाद की स्थिति भी बन गई थी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर मतदान केंद्र पर अधिकारियों के निर्देशन पर मतगणना कराई जिसमें 7 वोटों से हार जीत का परिणाम सामने आया इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक को भी आवेदन प्रस्तुत कर मतदान केंद्र पर मतदान से वंचित मतदाताओं को पुनर्मतदान की अनुमति दिए जाने की मांग की गई है।

अमरनाथ यात्रा 2022: घाटी के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को 5000 रुपए अनुदान देगी ये सरकार, CM ने किया ऐलान

OMG! आगरा में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -