नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सतना में गुरूवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक स्कूली वाहन को बस ने टक्कर मार दी, जिससे छह स्कूली बच्चों सहित कुल सात लोगों को मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि स्कूली वाहन में बच्चे कॉन्वेंट स्कूल जा रहे थे और इसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ है। वहीं आसपास के लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को बाहर निकाला है।
मछली पकड़ने गए युवक को मारी गोली, ग्रामीणों ने किया हंगामा
यहां बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची और राहत-बचाव का कार्य किया गया है। बता दें कि यह हादसा सतना जिले के बिरसिंगपुर इलाके में हुआ है, जहां तमाम बच्चे पगावर गांव से स्कूल जा रहे थे। बता दें कि ये सभी बच्चे बिरसिंहपुर लकी स्कूल में पढ़ते थे। स्कूली वैन को रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली बस ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वैन के परखच्चे उड़ गए इसके साथ ही इस हादसे में 8 बच्चे घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर पिस्टल दिखाने से दो युवक गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस भीषण हादसे में वैन के ड्राइवर सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बस सेमरिया की तरफ से आ रही थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली वैन काफी तेज आ रही थी, तभी आमने-सामने बस और वैन की टक्कर हो गई। घटना के बाद तमाम घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने छह बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। यहां बता दें कि इसी साल की शुरुआत में इंदौर के डीपीएस स्कूल की बस भी इसी तरह तेज गति के कारण हादसे का शिकार हुई थी जिसमें 6 बच्चों की जान गई थी।
खबरें और भी
कान्हा नेशनल पार्क: नर बाघ ने किया हमला, दो शावकों की मौत
किसान आंदोलन के आगे झुकी सरकार, मुख्यमंत्री और किसान नेताओं के बीच होगी बातचीत
पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए मलाजखंड के जंगल में नक्सलियों ने लगाए थे लैंडमाइन