भोपाल: भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है। यहां बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान सुबह 8 बजे से आना शुरू हो चुके है, राज्य की 230 सीटों पर 28 नवंबर को विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे।
मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम: रुझानों में कांग्रेस 104 और भाजपा 98 सीटों पर आगे
बता दें कि यह मतगणना 51 जिलों में हो रही हैं और लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में चल रही है। बता दें कि हर राउंड के परिणाम अलग-अलग घोषित किये जाएंगे। अगले राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब उससे पहले राउंड के परिणाम घोषित किये जा चुके हों। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम: यहां जानिए किस सीट पर कौन आगे, कौन पीछे
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश की 201 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 98 और कांग्रेस 103 सीटों पर आगे है। जहां विदिशा से कांग्रेस के कैलाश भार्गव आगे, इंदौर 3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय पीछे, छतरपुर बड़ा मलहेरा से बीजेपी की ललिता यादव आगे, मंत्री जयभान सिंह पवैया आगे, ग्वालियर से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह आगे, नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे, गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर आगे, रायसेन में एक डाक मतपेटी गाय, बुधनी से सीएम शिवराज सिंह आगे, शिवपुरी से बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया आगे, रीवा से राजन शुक्ला पीछे, चित्रकूट से बीजेपी के लच्छू राम आगे चल रहे हैं।
खबरें और भी
तेलंगाना चुनाव परिणाम लाइव: टीआरएस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, भाजपा को मात्र दो सीट
मिजोरम चुनाव परिणाम लाइव: एमएनएफ सबसे आगे, भाजपा का नहीं खुला खाता