किसान आंदोलन पर बोले शिवराज, कहा- नए कानून को हमारी सरकार का समर्थन

किसान आंदोलन पर बोले शिवराज, कहा- नए कानून को हमारी सरकार का समर्थन
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच जहां एक तरफ विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने में लगी हैं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कह दिया है कि शिवराज सरकार इस कानून का समर्थन करती है और किसानों के साथ हमेशा खड़ी है. सोमवार शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की आवाम को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस, किसान आंदोलन, लव जिहाद और सुशासन पर बातचीत की. 

सीएम शिवराज ने कहा कि, 'किसान प्रदेश की आत्मा है. देश की संसद ने किसानों के लिए और कृषि की प्रगति के लिए तीन कानून बनाए, जो पूरी तरह से किसानों के हित में हैं. किसान को अपनी फसल बेचने की पूरी आज़ादी मिलेगी, चाहे वह फसल मंडी में बेचे या मंडी के बाहर बेचे. उसे घर बैठे फसल के अच्छे भाव मिलेंगे. किसान को अनेक विकल्प मिलेंगे. किसान को बोनी के वक़्त ही फसल की अच्छी कीमत मिल सकती है. विपरीत स्थितियों में किसान किसी भी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर आ सकता है. समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदी की व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी. मंडियां चालू रहेंगी. हम पूरी ताकत से किसानों का हित साधने वाले इन कानूनों के पक्ष में खड़े हैं.' 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'बहन-बेटियों को डरा-धमका कर, बहला-फुसला कर शादी की जाती है और फिर धर्मान्तरण का कुचक्र चलता है. बेटी की जिंदगी नरक बना दी जाती है. राज्य सरकार इसे रोकने के लिए विधानसभा के अगले सत्र में विधेयक लाकर कानून बनाएगी. बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा हर कीमत पर की जाएगी. दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. महिला सशक्तीकरण सरकार का लक्ष्य है. हम इसे अवश्य हासिल करेंगे.'

MP में आर्मी कैंटीन की तर्ज पर खुलेगी किसान कैंटीन, शिवराज सरकार बना रही योजना

हैदराबाद चुनाव: अमित शाह का चुनावी वादा, अगर जीते तो हैदराबाद से निजाम संस्कृति खत्म करेंगे

किसान आंदोलन पर बोले पीएम मोदी- गंगाजल जैसी पवित्र नियत से हो रहा काम, आशंकित ना हो किसान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -