मध्यप्रदेश चुनाव: सोमवार को इंदौर में अमित शाह का रोड शो

मध्यप्रदेश चुनाव: सोमवार को इंदौर में अमित शाह का रोड शो
Share:

इंदौर: मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अब आमने सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज इंदौर में रोड़ शो करेंगे। वहीं दो किमी लंबे रूट पर वे एक रथ पर सवार होकर निकलेंगे। साथ ही शाह का रोड शो चिमनबाग से शुरू होकर, रिवर साइड रोड, कृष्णपुरा पुल से कृष्णपुरा छत्री तक जाएगा। वहीं बता दें कि भाजपा संगठन ने रोड शो के लिए 100 से ज्यादा मंचों की अनुमति मांगी है। 

ना सर के आधे बालों का पता न मूछ के, और निकल पड़ा है यह शख्स कांग्रेस के लिए वोट मांगने

इसके साथ ही रोड शो से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को दूर रखा गया है, क्योंकि सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। वहीं ऐसे में उम्मीदवार और कार्यकर्ता क्षेत्रों में व्यस्त हैं। बता दें कि रोड शो में शहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और उम्मीदवार शामिल होंगे। इसके साथ ही मप्र भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भी रोड शो में शामिल होंगे।

ज्योतिरादित्य कांग्रेस के 'राम', क्या उखाड़ फेंकेंगे 'शिव' का धाम ?

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है। वहीं बता दें कि इंदौर में रोड शो के लिए चिकमंगलूर चौराहे पर भीड़ जमा हुई है। वहीं कुछ ही देर में अमित शाह के इंदौर आने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इंदौर में रोड़ शो करने जा रहे हैं। उनके रोड शो के लिए चलता हुआ डोम भी तैयार किया गया है।

खबरें और भी 

पीएम का कांग्रेस पर हमला, कहा- हिन्दुस्तान कभी नहीं भूलेगा 26/11 और उसके गुनाहगारों को

BJP के मुंह पर जोरदार तमाचा, पंडित ने पूछा गौत्र, राहुल गांधी ने दिया यह जवाब ?

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने की पूरी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित


 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -