मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य के दो दर्जन से ज्यादा गांव में प्रचार के लिए नहीं जा पा रहे राजनेता, ये है वजह

मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य के दो दर्जन से ज्यादा गांव में प्रचार के लिए नहीं जा पा रहे राजनेता, ये है वजह
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में लगे बैनर दोनों मुख्य राजनितिक दलों भाजपा-कांग्रेस के लिए परेशानी बने हुए हैं. इन गांवो के लोग नेताओं से बेहद नाराज हैं, गांव वालों ने गांव की सीमा के बाहर ही बैनर लगा दिए गए हैं कि 'गांव में वोट मांगने आकर अपनी बेइज्जती न करवाएं.' चुनावी हलचल शुरू होने के दो-तीन महीने पहले से ही गांव वालों ने ये तख्तियां-बैनर गांव के मुख्य रास्तों पर टांग दिए, ताकि कोई  राजनेता वोट मांगने उनके गांव में न आए.

जमाल खशोगी की हत्या के बाद अब अमेरिका ने सऊदी अरब के 17 नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

इसके बावजूद अगर कोई नेता वोट मांगने पहुंच जाता है तो उनका स्वागत काले झंडे और 'माई के लाल' के नारों से किया जा रहा है, सियासी सूत्र इसे भाजपा-कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी के रूप में प्रदर्शित कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में जिले में कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं, इसी दौरान दो दर्जन से अधिक गांवों में तख्तियां व बैनर टांग दिए गए हैं, जिनपर लिखा है कि नेता वोट मांगने गांव में नहीं आए, यदि आते हैं तो उन्हें विरोध झेलना पड़ सकता है. इसलिए अब विधानसभा चुनाव में नए मुद्दों के साथ एट्रोसिटी एक्ट का मुद्दा भी गरम है.

मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस की बैरागढ़ सभा में बिजली ने खेली आंख-मिचौली, कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना

इस बारे में गांव वालों का कहना है कि ये गांव सामान्य वर्ग के लोगों का है और जब सरकार सामान्य वर्ग के लिए कुछ कर ही नहीं सकती तो उन्हें वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है. गांव वाले सवर्ण होने के नाते एट्रोसिटी एक्ट का भरपूर विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत एससी/एसटी द्वारा शिकायत करने पर किसी भी नागरिक को बिना किसी जांच के गिरफ्तार करने का प्रावधान है, जिसके विरोध में सवर्ण ने कड़ी नाराज़गी जताई है. 

खबरें और भी:-

मध्यप्रदेश चुनाव: भाजपा की बड़ी मुश्किलें, हार-जीत के समीकरण पर असर डाल सकते हैं पार्टी के बागी नेता

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: मुख्यमंत्री लल थनहवला लड़ रहे दो सीट से चुनाव

मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य में लगातार घटते जा रहे मुस्लिम नेता, आखिर क्या है वजह ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -