भोपाल: मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के तहत 230 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 5 करोड़, 4 लाख, 95 हजार, 951 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, प्रदेश में कुल 65,341 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से शहरी क्षेत्र में 17,036 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48,305 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार कुल 2907 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 1102 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
सीएम शिवराज सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट, मिजोरम में भी वोटिंग जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगेंगे. इनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. वेबकास्टिंग के जरिए से 6,655 पोलिंग बूथों पर लाइव प्रसारण और 6,400 पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी रखी जा रही है.
मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में डाला वोट, कांग्रेस की जीत का जताया भरोसा
आयोग के मुताबिक, प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2,63,14,957 पुरुष वोटर और 2,40,77,719 महिला वोटर शामिल हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हो रहे मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को गणना कर घोषित किए जाएंगे.
खबरें और भी:-
मध्यप्रदेश चुनाव: कई इलाकों में EVM ख़राब, तो कुछ केंद्रों पर शुरू ही नहीं हो पाया मतदान
मध्यप्रदेश चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी