भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाता सम्मेलन कर अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. शिवराज ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए जनमत का सम्मान की बात कहते हुए ये घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में यह दूसरी बार है जब प्रदेश में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है.
सरकार बनाने के सपने न देखे कांग्रेस, सत्ता मेें भाजपा ही आएगी- नरोत्तम मिश्रा
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिला, लेकिन सीट संख्या बल में वह पीछे रही. सीएम ने कहा हम संख्या बल का सम्मान करते हैं. इसके बाद शिवराज राज्यपाल के पास अपना इस्तीफा देने पहुंचे. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के साथ मजबूत हुआ लोकतंत्र
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुक़ाबला चला था, रात भर गिनती चलने के बाद भी किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया था, कांग्रेस ने राज्य में 114 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा ने 109 सीटें अपने नाम की थी. राज्य में बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए होता है, जो कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी से मिल जाएंगी, जिसका ऐलान मायावती आकर चुकी हैं.
खबरें और भी:-
राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा जिन्हे 'पप्पू' कहते थे वे अब 'परम पूजनीय' हो गए हैं
विधानसभा चुनाव: करारी शिकस्त के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा कांग्रेस को जीत की बधाई
मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस एमएनएफ बनाएगी सरकार