भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 दिसंबर को आने वाले चुनाव नतीजों से पहले यह दावा किया है कि भाजपा राज्य में लगातार चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निराशा से भरी हुई है. पहले कांग्रेस ने ईवीएम पर संदेह व्यक्त किया, उसके बाद चुनाव आयोग के प्रति शंका जताई
छत्तीसगढ़ चुनाव: स्ट्रांगरूम से बाहर मिली मतगणना सम्बंधित आवश्यक सामग्री, कांग्रेस ने मचाया कोहराम
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मतगणना के दिन भी कांग्रेसी बाधा खड़ी कर सकती है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जिला इंचार्जों से बातचीत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे शांत रहें, लेकिन अलर्ट जरूर रहें. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं, लेकिन ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर का अंदाजा लगाया गया है.
चुनाव प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ रहे सबसे आगे, सबसे ज्यादा थी डिमांड
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार है, भाजपा इस बार भी शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस 15 साल के सूखे को ख़त्म करने के दावे कर रही है. किन्तु इस बार सत्ता का ताज किसके सर सजेगा, इसका स्पष्ट उत्तर 11 दिसंबर को मतगणना के साथ आ जाएगा, साथ ही ये भी पता चल जाएगा की किस पार्टी के दावे में कितनी सच्चाई थी.
खबरें और भी:-
असम पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी
मुज़फ्फरनगर: इस इलाके के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार, पहले मांग रहे अपना अधिकार