भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज बुधवार को मतदान हो रहा है, इस चुनाव में कुल 2907 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनकी किस्मत एक फैसला राज्य के कुल 5,04,95,251 मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. मतदान करने के लिए 65 हज़ार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में तीन सीटों- बैहर, लांजी, परसवाड़ा पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी, वहीं शेष 227 सीटों के लिए आठ बजे से 5 बजे तक मतदान किया जाएगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: चुनावी ड्यूटी कर रहे दो अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत
मतदान में आम लोगों के अलावा राजनेता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अपनी पोती मैत्रिय के साथ वोट डालने पहुंची थी. भोपाल जिले में 11 बजे तक 19 प्रतिशत तक हुई वोटिंग हो चुकी है, शाजापुर जिले में 11 बजे की स्थिति में लगभग 28% मतदान हो चुका है. अगर राज्य की बात करें तो मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 11.66 प्रतिशत हुआ मतदान हो चुका है.
मध्यप्रदेश चुनाव: शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग नर्मदा किनारे की पूजा
अब तक एक लाख 20 हजार वोटर मतदान कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मतदान केंद्र के बाहर अपनी बुआ और भाजपा नेता माया सिंह के गले लगे और उनका आशीर्वाद लिया, इसके बाद अपना वोट डाला. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय अपने परिवार सहित बग्घी पर बैठकर मतदान करने पहुंचे, उम्रदराज लोगों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. बुरहानपुर जिले के बदनापुर गांव में 104 वर्षीय माहोबाई ने वोट डालने पहुंची थी. आपको बता दें कि आज हो रहे मतदान की गणना 11 दिसम्बर को की जाएगी.
खबरें और भी:-
मिजोरम चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
मध्यप्रदेश चुनाव: इंदौर, भोपाल में बढ़-चढ़कर हो रहा मतदान
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: मतदान शुरू होने के बाद कई स्थानों पर खराब हुई ईव्हीएम