बाढ़ग्रस्त जिले में अब हालात में थोड़ा सुधार हुआ है: नरोत्तम मिश्रा

बाढ़ग्रस्त जिले में अब हालात में थोड़ा सुधार हुआ है: नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: आए दिन अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से MP के कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं। हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा, 'प्रदेश के बाढ़ग्रस्त जिले में अब हालात में थोड़ा सुधार हुआ है।' इसी के साथ मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि, 'मध्यप्रदेश के बाढ़ ग्रस्त जिले शिवराज, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया में अब हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इन इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया है वही आज Cabinet में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।'

आप सभी जानते ही होंगे कि इस समय मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जी दरअसल प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान है, जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। आपको बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ अनूपपुर, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी जिलों में भी अलर्ट जारी किया है।

ऐसे में हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ''पुलिस जनसुरक्षा ही नहीं, जनता की हर मुश्किल वक्त में मदद के लिए तैयार रहती है। बारिश में फंसी प्रसूता की ऑटो में डिलीवरी करवाकर राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला SI अरुंधती राजावत, आरक्षक इतिश्री राठौर ने जो प्रशंसनीय कार्य किया है इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।'' इसके अलावा आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18 नए केस आए हैं,जबकि 17 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण दर अभी 0.24% और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 72,758 हजार टेस्ट हुए हैं। अभी कुल एक्टिव केस 163 हैं।'

इस राज्य ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां जानें चेक करने का तरीका

सरकार जनता को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी: CM शिवराज

टाइफून लुपिट ने पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में बनाया दूसरा लैंडफॉल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -