मध्य प्रदेश में हुए रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन पर बोले सिंधिया- 'इसका श्रेय जनता को जाता है'

मध्य प्रदेश में हुए रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन पर बोले सिंधिया- 'इसका श्रेय जनता को जाता है'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाने पर जोर दे रहा है। ऐसे में बीते 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत हुई है। इस शुरुआत के तहत देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ है। अब इसी बीच कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है। आप सभी को बता दें कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश का प्रशासन, सभी जन सेवक और सबसे खास मध्य प्रदेश की जनता को जाता है।''

इसके अलावा उन्होंने सभी के साथ-साथ मीडिया को भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए थैंक्स कहा है। उन्होंने कहा कि, ''मीडिया ने भी वैक्सीनेशन के लिए मध्य प्रदेश की जनता को जागरुक करने का काम किया है।'' इसी बीच सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''जनता ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के भ्रम फैला रहे थे, ऐसे तमाम लोग अब खुद भाग-भाग कर हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए जा रहे है।'' इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विरोधियों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि, ''जिन लोगों ने टीकाकरण के खिलाफ अफवाहों का बाजार गर्म किया था, वैक्सीनेशन के बारे में गलत जानकारी जनता के बीच में फैला रहे थे, आज वही लोग भाग-भाग कर टीका लगवा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर गलतफहमी फैलाने की राजनीति करने वालों को जनता ने दोबारा आइना दिखाया है, जनता उन्हें बार-बार आएना दिखाती रहेगी।''

इसी के साथ उन्होंने शरद पवार के दिल्ली निवास पर थर्ड फ्रंट के नेताओं के साथ हुई बैठक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ''मेरी आदत है मैं विपक्षी दलों पर ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करता, विपक्षी दलों का काम वह जाने, मेरा तो सीधा सिद्धांत है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो देश हित में किया जा रहा है उसकी बात करना।''

MP: नरोत्तम मिश्रा से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को अपने पैतृक गांव परौंख का करेंगे दौरा

'सारे मोदी चोर हैं' मामले में राहुल गांधी की पेशी आज, कोर्ट में होंगे पेश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -