भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के कैबिनेट के लिए आज मंगलवार को 28 विधायकों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. इन 28 मंत्रियों में 13 कैबिनेट मंत्री हैं, वहीं 15 राज्य मंत्री हैं. 13 कैबिनेट में से पांच को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. कमलनाथ के कैबिनेट में एक निर्दलीय के अलावा दो महिला और एक मुस्लिम विधायक ने भी मंत्री पड़ा की शपथ ली है. कमलनाथ ने आज शाम को 5 बजे पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है, यह बैठक अनौपचारिक होगी.
इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ.
जीतू पटवारी, (राउ से विधायक)
हर्ष यादव, (देवरी से विधायक)
जयवर्धन सिंह, (राघोगढ़ से विधायक)
सुखदेव पांसे, (मुलताई से विधायक)
आरिफ अकील- (भोपाल उत्तर से विधायक)
डॉक्टर गोविंद सिंह- (लहार से विधायक)
हुकुम सिंह कराड़ा- (शाजापुर से विधायक)
सज्जन वर्मा- (सोनकच्छ से विधायक)
विजयलक्ष्मी साधो- (महेश्वर से विधायक)
महेंद्र सिंह सिसोदिया, (बमोरी से विधायक)
प्रद्युम्न तोमर, (ग्वालियर से विधायक)
कमलेश्वर पटेल, (सिंहावल से विधायक)
पीसी शर्मा, (भोपाल मध्य)
उमंग सिंघार, (गंधवानी से विधायक)
तरुण भनोट (जबलपुर वेस्ट से विधायक)
सचिन यादव, (कसरावद से विधायक)
निर्दलीय प्रदीप जायसवाल, (वारासिवनी से विधायकर)
निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा, (बुराहनपुर से विधायक)
प्रियव्रत सिंह, (खिलचीपुर से विधायक)
प्रभुराम चौधरी, (सांची से विधायक)
ओंकार सिंह मरकाम, (डिंडोरी से विधायक)
इमरती देवी- (डबरा से विधायक)
गोविंद सिंह राजपूत, (सुरखी से विधायक)
तुलसी सिलावट- (सांवेर से विधायक)
लाखन सिंह यादव, (भितरवार सीट से विधायक)
बाला बच्चन - (राजपुर से विधायक)
बृजेंद्र सिंह राठौर- (पृथ्वीपुर से विधायक)
आपको बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ अकेले ही ग्रहण की थी. मध्य प्रदेश की विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से आरम्भ हो रहा है, जिसमें सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर द्वारा शपथ दिलाई जाएगी, जो कि सदन का वरिष्ठ नेता होता है
खबरें और भी:-
मंगल पर मानव मिशन की योजना को इन्होने बताया 'मूर्खतापूर्ण'
गुरूवार से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे भूटान पीएम
2019 लोकसभा चुनाव: सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद, अब भाजपा जदयू और लोजपा के समक्ष नई उलझन