ग्वालियर: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अनलॉक लागू करने के साथ ही राज्य की शिवराज सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनज़र लोगों से सावधानी बरतने और मास्क पहनने की अपील कर रही है। सरकार ने आम और खास हर किसी को कोरोना प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
इस बीच राज्य की महिला एवं बल विकास मंत्री इमरती देवी का एक बेतुका बयान सामने आया है। वे मीडिया से बात करते हुए अचानक गुस्सा हो गईं और कहा कि ''मैं मिट्टी और गोबर में पैदा हुई हूँ, कोरोना मेरे पास नहीं आ सकता।' उन्होंने मास्क की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'मैंने इसे जबरदस्ती पहने रखा हैं।'
दरअसल, अमूमन शांत रहने वाली राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी मीडिया का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ईमरती देवी प्रेस कर्मियों से बात करते हुए अचानक गुस्सा हो गई। सवालों के जवाब देने की जगह वे एक प्रेस कर्मी को उंगली दिखाते हुए कहने लगी कि "तुमई थे अकेले सिर्फ तुम, जाके अलावा कोई नहीं था, तुमने हमें कोरोना बना दिया।' उन्होंने आगे कहा कि 'इमरती देवी मिट्टी में पैदा भई, गोबर में पैदा भई, इत्ते कर्रे कीटाणु हैं कि कोरोना के आस पास भी नहीं आ पाएंगे।'
कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्नाटक के श्रम मंत्री शिवराम हेब्बार, घर पर ही चलेगा इलाज
बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, जोर से कहिए नीतीश कुमार है - तेजप्रताप यादव
अखिलेश का हमला, कहा- युवाओं के गुस्से के तूफ़ान से उखड़े भाजपा के तंबू