इंदौर: मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधानसभा सीट से विधायक तुलसी सिलावट का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। जी दरअसल उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह कहा जा सकता है कि उनको उनके ही इलाके के लोग नहीं पहचानते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं तुसली सिलावट ने जब इंदौर के एक टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाने आई एक महिला से पूछा कि, 'क्या मुझे पहचानती हो? मैं कौन हूं?'
कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए तुलसी सिलावट ने टीका केन्द्र में जब एक महिला से पूछा उन्हें जानती हैं तो जवाब मिला जी आप कमलनाथ हैं pic.twitter.com/LukhlK09hM
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 12, 2021
यह सुनकर महिला ने झिझककर जवाब में 'कमलनाथ जी' कहा। यह सुनकर मंत्री दंग रह गए। आप देख सकते हैं इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट एक महिला से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बीजेपी मंत्री तुलसी सिलावट ने महिला से पूछा: 'मेरा नाम जानती हो?' इस पर वैक्सीन लगवाने गई महिला ने कहा: 'हां, कमलनाथ।' यह सुनते ही उन्होंने कहा, "अरे! शिवराज कह देती, सिंधिया कह देती।।।कमलनाथ क्यों "।
आप देख सकते हैं इस वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद महिला ने तुलसी सिलावट के पैर छुए। वहीं उसके बाद मंत्री ने बेटा कहते हुए महिला से कहा, कोई बात नहीं। यह कहकर मंत्री ने माहौल का हल्का कर दिया। आप सभी को बता दें कि तुलसी सिलावट पहले कांग्रेस में थे और उसके बाद वह बीजेपी में आए हैं।
MP: 28 जून से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर महाकाल मंदिर में मिलेगा प्रवेश
राजस्थान की राजनीती में 20 साल में पहली बार हुआ बड़ा बदलाव, नए पोस्टर से गायब हुई वसुंधरा राजे
गन्ने के खेत देखने गई थी 13 साल की बच्ची, हुआ दुष्कर्म और फिर हत्या