पंजाब का गेहूं घटिया किस्म का है कोई खरीदने को तैयार नहीं: कमल पटेल

पंजाब का गेहूं घटिया किस्म का है कोई खरीदने को तैयार नहीं: कमल पटेल
Share:

भोपाल: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है। अब इसी बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बयान दिया है। उनका कहना है कि, 'पंजाब का गेहूं इतना घटिया किस्म का है कि कोई खरीदने को तैयार नहीं है।' हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'पंजाब के नाम की कोई रोटी नहीं खाता, क्योंकि पेस्टीसाइड की वजह से वहां की मिट्टी जहरीली है और इसलिए वहां का गेहूं जहरीला है।' इसी के साथ आगे उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि, 'अगर समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होगी तो उनके गेहूं को कोई नहीं पूछेगा।'

वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले बीते चार फरवरी को कमल पटेल ने आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को कथित तौर पर हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की थी। इस प्रार्थना के साथ उन्होंने हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा नदी के तट पर एक दिन का उपवास भी रखा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार ने किसानों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने के लिए तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए ये कानून बनाए। यह कानून किसानों के हित में हैं और इन कानून से साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी।'

इसी के साथ उन्होंने यह आरोप लगाया है कि, 'कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि किसानों की आय बढ़े।' इसके अलावा उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों से हाथ जोड़कर आंदोलन वापस लेने की अपील भी की। उनका कहना है कि, 'ये आंदोलन समाप्त होना चाहिए ताकि किसानों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'देश तरक्की की राह पर है, इसे चलने देना चाहिए।'

ट्विटर के बाद अब कंगना रनौत ने ज्वाइन किया KOO ऐप

पालघर दौरे पर हैं उद्धव ठाकरे, BJP की बढ़ सकती है चिंता!

स्कूल फीस विवाद: स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले तक पैदल मार्च निकालेंगे अभिभावक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -