ब्यूरो रिपोर्ट/ रतलाम: मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान में प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वार्ड 47 परियोजना रतलाम शहर 2 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शपथ दिलवाई गई, रैली निकाली गई, मेहंदी से हाथो में संदेश लिखे गए, कार्यकर्ताओ ने हाथो से कार्ड पर मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे व क्षेत्र के लोगो को पीले चावल देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
वार्ड 24 परियोजना शहर 2 रतलाम में मेहंदी ओर पीले चावल देकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। वार्ड क्रमांक 19 मतदाता जागरूकता हेतु बलून एवं तख्तियां लेकर मानव श्रंखला बनाकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली निकाली एवं पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रित किया।
सेक्टर संत नगर में बच्चों द्वारा ढोल बजाकर मतदान का संदेश दिया गया। क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया, इस बार महिला बाल विकास विभाग से जो सहयोग मिला वह सराहनीय है। वार्ड क्रमांक 41 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली निकाली गई, शपथ दिलाई गई।
हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा का जलवा कायम, लेकिन CM-डिप्टी CM के क्षेत्र में मिला झटका
संजय राउत करने वाले हैं बड़ा खुलासा, मची सियासी हलचल
गुवाहाटी में होटल के बाहर धरने पर बैठी TMC, राउत बोले- 'हमारे विधायक लौटेंगे'