MP: कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, जल्द बढ़ेगी ठंड

MP: कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, जल्द बढ़ेगी ठंड
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। इस कारण आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। आज ही मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि आज यानी सोमवार को ग्वालियर, चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसा होने से इन सभी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। लगातार बदलते मौसम के कारण मौसम विज्ञान विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, मंदसौर, नीमच में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।

कहा जा रहा है, इस दौरान होशंगाबाद, हरदा, देवास, भोपाल, विदिशा, सीहोर, सागर समेत कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। आपको हम यह भी बता दें कि बीते रविवार को नीमच जिले के रतनगढ़, रामपुरा सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े थे। इसके कारण से नीचले इलाकों में पानी लग गया था। बीते रविवार को हुई इस बेमौसम बारिश के कारण से अफीम किसानों की चिंता बढ़ गई है और अब अगर एक दो बार बेमौसम बारिश हुई तो अफीम की फसल चौपट हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है चंबल संभाग के जिलों और ग्वालियर, गुना, नीमच, मंदसौर में ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने नया अलर्ट भी जारी कर दिया। अब अगर पिछले 24 घंटे के बारे में बात करें तो उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभागों में बारिश दर्ज की गई है। वहीँ बीते 24 घंटे में ग्वालियर एवं गुना में घना कोहरा रहा है। कहा जा रहा है सबसे कम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया है।

आज किसान-सरकारों के बीच 8वें दौर की बातचीत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

लड़की को भगा ले गया युवक तो परिजन ने बदला लेने के लिए किया यह खौफनाक काम

दिल्ली में गिरेंगे ओले, हिमाचल में होगी बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -