भोपाल: मध्य प्रदेश में ठंड जोर पकड़ने लगी है. राज्य की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है. कई स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा. शुक्रवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. पचमढ़ी और नौगांव में पारा 9 डिग्री तक लुढ़क गया. जबकि भोपाल का तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया और इसमें 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. भोपाल में भी रात का तापमान 9 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 29 नवंबर से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है जो तापमान में बढ़ोतरी की वजह बन सकता है. हालांकि यह सामान्य से एक-दो डिग्री तक ही बढ़ेगा. जिससे ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश के मुरैना में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के बालाघाट (खैरलांजी में 23.3मिमी, बिरसा में 21.0 मिमी, सिटी में 15.4 मिमी, मलाजखंड में 10.8 मिमी, बैहर में 10.0 मिमी, वारासिवनी में 7.4 मिमी, किरनापुर में 4.2 मिमी, तिरोड़ी में 3.0 मिमी, अनूपपुर (वेंकटनगर में 8.0 मिमी, जैतहरी में 1.2 मिमी), डिंडोरी (करांजिया में 5.2 मिमी), अमरकंटक में 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई .
अखिलेश यादव का ऐलान- लव जिहाद पर बने कानून का विरोध करेगी सपा
भारतीय रिजर्व बैंक का नया प्रस्ताव, बुरी दिशा में एक अच्छा कदम उठाने का प्रयास
सीबीआई ने 1200 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के खिलाफ दर्ज की एफआईआर