भोपाल. देश में जल्द ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है. इन राज्यों में से एक मध्यप्रदेश भी है जहाँ 28 नवम्बर को मतदान होने है. इस चुनाव के मद्देनजर राज्य की तमाम राजनैतिक पार्टियों और नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना और तंज कसना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस के कुछ बड़े-बड़े नेताओं पर निशाने साधे है.
मध्य प्रदेश चुनाव 2018 : क्या फिर आएगा 'शिव' का राज या अब कांग्रेस संभालेगी कामकाज
दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बीजेपी की "जन आशीर्वाद यात्रा" के तहत सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया गांव में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के राजा, महाराजा और उद्योगपति राज्य में मुझसे बेहद परेशान हैं और इस साधारण से किसान के बेटे के खिलाफ साजिश रच रहे है.
मध्यप्रदेश चुनाव : राहुल बोले देश के चौकीदार ने देश में ही चोरी करवा दी
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इस बयान में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को क्रमशः राजा, महाराजा और उद्योगपति बताया है. शिवराज ने इस दौरान यह भी कहा है कि ये सभी "बड़े लोग" इस बात को हजम ही नहीं कर पा रहे है कि एक मामूली से किसान का बेटा लगातार 13 सालों तक मुख्यमंत्री के पद पर कैसे बैठ गया.
ख़बरें और भी
मंदिरों के सहारे वनवास खत्म करने की जुगत में कांग्रेस
सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
देश में प्राचीन काल से ही चलन है वोट देने का
#Metoo : अब एमजे अकबर ने प्रिया रमानी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस