भोपाल. देश के अन्य कई राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुके है. इन चुनावों को देखते हुए तमाम राजनैतिक पार्टियों ने भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने तेज कर दिए है. इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश में एक सड़क को लेकर बहसबाजी और हास्यजनक मामला सामने आया है.
मध्यप्रदेश चुनाव : जानिए किन-किन नेताओं ने किया है प्रदेश की धरती पर राज
दरअसल मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बदहाल सड़क की तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि यह तस्वीर मध्यप्रदेश की सड़कों की खस्ता हालातो को बया करती है. अपने इस ट्वीट में कमलनाथ ने एक कविता भी साझा कि है जिसमे लिखा है कि मामा जी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की झड़ी लगी है और वे कहते है कि राज्य में अमेरिका से भी अच्छी सड़के बनी है.
मध्य प्रदेश चुनाव 2018 : क्या फिर आएगा 'शिव' का राज या अब कांग्रेस संभालेगी कामकाज
कमलनाथ का यह ट्वीट बहुत जल्द ही वायरल होने लगा और इसपर देश भर में चर्चा होने लगी. लेकिन इस मामले में एक नया और हास्यजनक मोड़ तब आया जब मध्यप्रदेश के मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बताया कि यह सड़क मध्यप्रदेश की नहीं बल्कि बांग्लादेश की है. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पार्टी पर तंज कस्ते हुए कहा है कि पहलें दिग्विजय जी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए, और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्यप्रदेश ले आए।
ख़बरें और भी
मध्यप्रदेश : राहुल बोले - हमारी सरकार बनी तो मात्र 10 दिनों में माफ़ होगा किसानों का सारा कर्जा
मध्यप्रदेश चुनाव : राहुल बोले देश के चौकीदार ने देश में ही चोरी करवा दी
मध्यप्रदेश चुनाव : आज अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश आएंगे राहुल गाँधी