हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और गायिका मडोना को आज के समय में कौन नहीं जानता है वहीं उन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्रीस में एक से बढ़कर एक गाने गए है वहीं अमेरिकी गायिका मडोना ने मेडम एक्स टूर का लंदन में होने वाला पहला शो बीमार व चोटिल होने के कारण रद्द कर दिया है.
डॉक्टर ने उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सख्त हिदायत दी थी. 'विदेशी मीडिया के अनुसार गायिका लंदन पैलेडियम में शो को परफॉर्म करने वाली थी, लेकिन बीमार व चोटिल होने की वजह से नहीं कर पाएंगी. मडोना (61) ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया कि वह चोटिल हैं और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उन्होंने लिखा, "लंदन में 27 जनवरी (सोमवार) को होने वाले शो को रद्द करने का मुझे बहुत दुख है. डॉक्टरों की निगरानी में मुझे कुछ दिन आराम करने के लिए कहा गया है."
Grammys Award 2020: ऑस्कर के बाद अब लेडी गागा ने जीता एक और अवार्ड...
लेडी गागा के इस गाने का फैंस को इंतजार, 'ब्रैंड न्यू म्यूजिक' के साथ तैयार किया संगीत
काइली जेनर ने हॉटनेस की सारी हदे की पार, इस लुक को कभी नही भुल पाएंगे