चेन्नई : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का शव कब्र से निकाला जा सकता है। ऐसी इसलिये संभावना है क्योंकि मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस वैद्यलिंगम ने स्वयं यह कहा है कि जयललिता की मौत पर उन्हें भी संदेह है। उन्होंने यह भी कहा है कि जयललिता के शव को हम कब्र से क्यों नहीं निकाल सकते।
बताया गया है कि न्यायाधीश महोदय ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत केन्द्रीय मंत्रालयों और अपोलो अस्पताल को भी नोटिस भेजे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट में एआईएमडीएमके के काडर जोसफ ने याचिका दाखिल करते हुये अम्मा की मौत पर सवाल खड़े किये है। दाखिल याचिका में यह कहा गया है कि कोर्ट जयललिता की मौत की जांच करायें।
बताया गया है कि न्यायाधीश ने यह कहा है कि जयललिता अस्पताल में भर्ती होने के वक्त तो ठीक नजर आ रही थी, लेकिन जिस तरह से खबरे मीडिया में आ रही है उससे उन्हें भी व्यक्तिगत रूप से उनकी मौत पर संदेह हो रहा है। जज का यह भी कहना था कि जयललिता की मौत का सच सभी के सामने आना चाहिये।